जानें कानपुर संसदीय सीट का हाल, कौन-कौन हैं मुकाबले में

ख़बरे अभी तक। कानपुर लोकसभा सीट पर कांग्रेस, भाजपा और गठबंधन समेत कुल 14 प्रत्याशी आपनी किस्मत आजमा रहे हैं। कानपुर सीट पर कांग्रेस से पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, भाजपा से यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी, सपा-बसपा गठबंधन से रामकुमार चुनावी मैदान में हैं, जिनके बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प होने की उम्मीद है । 16 लाख 31 हजार 249 मतदाता वाले इस संसदीय क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है.
जिसमे पुरुष वोटरों की संख्या 8,74,299 है, महिला वोटरों की संख्या 7,23,147 है वही थर्ड जेंडर की संख्या 145 है. इस कानपुर सीट में शहरी क्षेत्र की पांच विधानसभा क्षेत्र आती हैं. जिसमें सामान्य जाति के वोटरों की संख्या 5,16,594 ,ओबीसी वोटरों की संख्या 2,90,721, अल्पसंख्यक वोटरों की संख्या 4,07,182 और अनुसूचित जाति की संख्या 3,80,950 है ।
कानपुर ब्राहमण बाहुल क्षेत्र है और बीते 29 वर्षो से कानपुर में सामान्य जाति के नेता ही सांसद रहे हैं और इस बार भी कांग्रेस और बीजेपी दोनों बड़े राजनीतिक दलों ने सामान्य कैटेगरी के प्रत्याशियों को ही मैदान में उतारा है. जहाँ कांग्रेस के कैंडिडेट श्रीप्रकाश जायसवाल वैश्य समाज से आते हैं तो बीजेपी के सत्यदेव पचौरी ब्राहमण समाज से आते हैं. लेकिन सपा-बसपा गठबंधन ने इस चुनाव में ओबीसी कार्ड खेला है. रामकुमार निषाद ओबीसी समाज से आते हैं और कानपुर में बड़ी संख्या में ओबीसी, अनुसूचित जाति और मुस्लिम वोटर आते है. सपा-बसपा गठबंधन अब इन्हीं वोटरों पर सेंध लगाना चाहती है.
2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने वरिष्ठ डॉ मुरली मनोहर जोशी को वाराणसी के बजाय कानपुर संसदीय सीट से चुनावी में उतारा और उन्होने तीन बार कांग्रेस से सांसद व पूर्व केंद्रीय कोयलामंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल को 2,22,946 वोटो से हराया था. डॉ मुरली मनोहर जोशी को 4,74,712 वोट प्राप्त हुए और श्रीप्रकाश जायसवाल को 2,51,766 वोट प्राप्त हुए.
अगर वही बात करे 2014 से पहले की तो कांग्रेस के दिग्गज नेताओं में शुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल ही 1999 से कानपुर लोकसभा सीट पर जातते रहे है वह 1999, 2004 और 2009 का चुनाव लगातार जीते . जिसे 2014 में डॉ मुरली मनोहर जोशी ने रोका और इस बार भी कांग्रेस ने श्रीप्रकाश जायसवाल पर भरोसा जताया है.
कानपुर की जनता का मुड मौसम की तरह किस करवट बैठता है. यह तो 23 मई को ही पता चलेगा.