एयर इंडिया ने दी अपने यात्रियों को बड़ी सौगात, टिकट बुक करने के 24 घंटे के अंदर उसे रद्द करने पर अब नही लगेगा शुल्क

खबरें अभी तक: हाल ही में एयर इंडिया ने टिकट बुक करने के 24 घंटे के अंदर उसे रद्द करने या उसमें बदलाव करने पर एक मई से कोई शुल्क नहीं लेने का निर्णय लिया है। बता दें यह फैसला एक मई से लागू किया जाना है। यह जानकारी एयरलाइन के एक दस्तावेज से प्राप्त हुई है।

वहीं आपको बता दें कि यात्री इस सुविधा का लाभ तभी ले पाएंगे जब उनके द्वारा बुक टिकट कम से कम सात दिन बाद के लिए हो। भारतीय विमानन नियामक डीजीसीए ने 27 फरवरी को ‘पैसेंजर चार्टर’ जारी किया है। इसमें यह भी शामिल किए गए है। यह भी एक मई से लागू होना है। एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) द्वारा 24 अप्रैल को जारी एक सर्कुलर में इस फैसले को लागू करने की जानकारी दी गई है।