आसाराम का बेटे नारायण साईं दुष्कर्म केस में दोषी करार, 30 अप्रैल को होगा सजा का ऐलान

ख़बरें अभी तक। गुजरात के सूरत कोर्ट ने आसाराम के बेटे नारायण साईं को दुष्कर्म मामले में देषी करार दिया है। उसे 30 अप्रैल को सजा सुनाई जाएगी। नारायण साईं को हरियाणा के कुरुक्षेत्र से 2013 में गिरफ्तार किया गया था।

सूरत की रहने वाली दोनों बहनों ने नारायण साईं और आसाराम के खिलाफ कथित शोषण की शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस ने आसाराम और नारायण साईं के खिलाफ दुष्कर्म,यौन शोषण और अवैध तरीके से बंधक बनाकर रखने का मुकद्दमा दर्ज किया था और साईं के चार साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था।