प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी से किया नामांकन दाखिल

ख़बरें अभी तक । देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को वाराणसी से अपना नामाकंन दाखिल कर दिया है. वीरवार को वाराणसी  में किए गए रोड़ शो के बाद नरेन्द्र मोदी ने आज सुबह 11.40 पर एक प्रत्याशी के तौर पर चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है.

बतातें चले कि नरेन्द्र मोदी दूसरी बार वाराणसी से अपना नामाकंन दाखिल किया है. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी सांसद बनकर संसद पहुंचे और भाजपा की और से उन्हें देश का प्रधिनित्व करने का मौका दिया गया.

Image result for nomination pm modi photo

वाराणसी में शुक्रवार सुबह एक होटल में नरेन्द्र मोदी  भाजपा के कार्यकर्ताओं को भी संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का दर्शन किया और अपना नामांकन दाखिल करने के लिए कलेक्‍ट्रेट परिसर पहुंचे। इस दौरान अमित शाह, सुषमा स्‍वराज, प्रकाश सिंह बादल, नितिन गडकरी, नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे, पन्नीर सेल्वम, राम विलास पासवान सहित अन्य बड़े नेता मौजूद रहे.