जेल से वीडियोलिंक के जरिए होगी नीरव मोदी की रिमांड पर सुनवाई

खबरें अभी तक: 13400 करोड़ रुपये पीएनबी घोटाले के आरोपी और हीरा कारोबारी भगोड़ा नीरव मोदी की रिमांड पर शुक्रवार को लंदन की कोर्ट में सुनवाई होनी है। वहीं आपको बता दें कि नीरव के खिलाफ प्रत्यर्पण की कार्यवाही चल रही है।  भगोड़ा नीरव कारोबारी पिछले महीने अपनी गिरफ्तारी के बाद से दक्षिण-पश्चिम लंदन में वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।

साथ ही आपको बता दें कि नीरव को जेल से वीडियोलिंक के जरिए वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में पेश किया जाएगा। 29 मार्च को चीफ मजिस्ट्रेट ने इस आधार पर उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी कि एक से अधिक पासपोर्ट होने के चलते उसके फरार होने की संभावना बढ़ जाती है। वहीं वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट की कोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ नए तथ्य भी विचार के लिए पेश किए जा सकते हैं। इतना ही नही बल्कि नीरव तीसरी जमानत याचिका भी दाखिल कर सकता है।