तमिलनाडु के एक मंदिर में अचानक मची भगदड़7 श्रद्धालुओं की मौत, 10 घायल

खबरें अभी तक: तमिलनाडु के तुरायूर स्थित एक मंदिर में रविवार को आयोजित धार्मिक अनुष्ठान के दौरान मची भगदड़ में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई और दस लोग घायल हो गए। मुथियमपलयम गांव के  रूप्पास्वामी मंदिर में ‘पडीकसु’ (मंदिर का सिक्का) वितरण समारोह का आयोजन किया गया था।

बता दें कि चित्र पोर्नामी त्योहार के अवसर पर हर साल यह आयोजन किया जाता है। पुलिस का कहना है कि जब पुजारी ने मंदिर के सिक्कों का वितरण शुरू किया तो उसे लेने के लिए श्रद्धालुओं में अचानक से भगदड़ मच गई। इस दौरान चार महिलाओं समेत सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। वहीं दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना के बाद मंदिर के एक पदाधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि पूजा के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने का कोई प्रयास नहीं किया गया था। यहां तक कि वहां इतने पुलिसकर्मियों की भी तैनाती नहीं की गई थी जो भगदड़ के बाद हालात को काबू में कर सकते।