श्रीलंका : 8 धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर मिला पाइप बम , एयरफोर्स ने किया निष्क्रिय

ख़बरें अभी तक ।श्रीलंका में गिरजाघरों और पांच-सितारा होटलों में रविवार को ईस्टर के मौके पर सिलसिलेवार बम धमाकों के बाद अब कोलंबो एयरपोर्ट पर पाइप बम बरामद हुआ है. हाालांकि, श्रीलंकाई एयरफोर्स ने इस बम को सुरक्षित तरीक से निष्क्रिय कर दिया है.  वहीं, इससे पहले कोलंबो में गिरिजाघरों, होटलों में हुए आत्मघाती हमलों समेत आठ बम धमाकों में 215 लोगों की मौत हो गयी जबकि करीब 500 अन्य लोग घायल हो गये. लिट्टे के साथ खूनी संघर्ष के खत्म होने के बाद करीब एक दशक से श्रीलंका में जारी शांति भी इस घटना से भंग हो गयी. पुलिस के प्रवक्ता रूवन गुणशेखरा ने बताया कि यह श्रीलंका में हुए अब तक के सबसे खतरनाक हमलों में से एक है. ये विस्फोट स्थानीय समयानुसार सुबह पौने नौ बजे के करीब ईस्टर प्रार्थना सभा के दौरान कोलंबो के सेंट एंथनी गिरजाघर, पश्चिमी तटीय शहर नेगोम्बो के सेंट सेबेस्टियन गिरजाघर और बट्टिकलोवा के जियोन गिरजाघर में हुए. कोलंबो के तीन पांच सितारा होटलों – शांगरी ला, सिनामोन ग्रैंड और किंग्सबरी को भी निशाना बनाया गया.