दिल्ली के द्वारका इलाके में जोरदार धमाका

खबरें अभी तक। दिल्ली के द्वारका इलाके में इन्डियन आयल की भूमि गत पाइल लाइन से ऑयल चुराते वक्त भारी ब्लास्ट हुआ जिसके बाद इन शातिर चोरों की पोल खुल गई जहाँ इन सतिर चोर ने सुरंग बना कर पाइप लाइन से पाइप जोड़ रख था और पेट्रोलिम ऑयल की चोरी कर रहे थे जिसके चलते पेट्रोलियम गैस का गुबार निकला और भीषण ब्लास्ट हुआ जिससे आसपास के मकान तक हिल गए जहां लोग अपने घरों से निकल कर बाहर आगये और पुलिस को  ब्लास्ट होने की सूचना दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस, क्राइम टीम, बम डिफियूज दस्ता और डॉग स्कॉट भी पहुंचा बाद में इंडियन ऑयल विभाग को भी सूचना दी गई जहां इंडियन ऑयल के भी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस के मुताबिक मामले में पांच आरोपी थे जिसमें से एक को पुलिस ने धर दबोचा है जब कि 4 आरोपी फरार हो गए वहीं द्वारका नार्थ थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।

दिल्ली के द्वारका ,एनएसआईटी कालेज के पास  सूरज विहार,  इलाके में भूमि गत जा रही इंडियन आॅयल की पाइप लाइन में छेद करके ऑयल चोरी करते व्यक्ति एक भीषण ब्लास्ट हुआ जिससे चोरों की पोल खुल गई वहीं ये ब्लास्ट इतना भीषण था कि आसपास के मकान तक हिल उठे वहीं ब्लास्ट के बाद आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आये और तुरंत पुलिस को ब्लास्ट की सूचना दी वहीं सूचना पाकर मौके पर पुलिस, क्राइम टीम, बम डिफियूज दस्ता और डॉग स्कॉट भी पहुंचा जहां पुलिस जांच में ऑयल चोरी की बात सामने आई जिसके बाद इंडियन ऑयल विभाग को भी सूचना दी गई जहां इंडियन ऑयल के भी आलाधिकारी मौके पर पहुंचे वहीं पुलिस के मुताबिक मामले में पांच आरोपी थे जिसमें से एक को पुलिस ने धर दबोचा है जब कि ब्लास्ट के बाद 4 आरोपी फरार हो गए वहीं गनीमत यही रही कि इस धमाके में कोई जानोमाल का नुकसान नही हुआ.

फिलहाल द्वारका नार्थ थाना पुलिस ने  मामला दर्ज कर लिया है और पकड़े गए आरोपी से पूछताछ कर रही है वही फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है हालांकि की अभी ये साफ नही हो सका है कि  इंडियन आॅयल की इस पाइप लाइन से ये शातिर चोर कबसे ऑयल चुराने का काम कर रहे है और अब तक कितने का ऑयल चुरा चुके है वहीं हिरासत में लिए गए आरोपी से पुलिस पूछताछ कर रही है