आपके चैट का स्क्रीनशॉट लेकर गर्लफ्रेंड नहीं कर पाएगी आप को ब्लैकमेल, जाने WHATAPP के नए फीचर

ख़बरें अभी तक।  Whatapp इस समय आपने यूर्जस की दिन चर्या को आसान बनाने के लिए नए -नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है। उन्ही में से हैं WhatsApp ऑथेंटिकेशन फीचर जो यूर्जस के लिए उनकी राह असान कर सकता है । ऑथेंटिकेशन फीचर की एक खास बात यह है कि फीचर ऑन रहने पर आप चैट का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते । इस फीचर के तहत आप आपने चैट के स्क्रीनशॉट लेने वाले मोड को ब्लॉक कर सकते है । पर अभी इस फीचर को लेकर Whatapp ने कोई क्लेरिफिकेशन नहीं दिया है कि लोंगो के बीच इसको किस प्रकार से उपल्बध करवाती है ।

Whatapp ने आपने यूर्जस के लिए और भी नए फीचर की टेस्टिंग कर रहा है।

1) जैसे इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप के तहत आर्काइव चैट्स को कैसे इग्नोर करना, iPad के लिए अलग ऐप का ट्रायल, और नया ऑडियो अटैचमेंट के साथ ऑथेंटिकेशन फीचर और डूडल के लिए नए UI के काम पर टेस्टिंग की जा रही है ।

2) एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.19.106 के माध्यम से WhatsApp अपने यूर्जस एक्सपीरियंस बेहतर बनाने का काम जारी रखा है ।

3) UI, स्टीकर्स और इमोजीज आदि के लिए भी इंस्टाग्राम की तरह अलग से टैब दिया जाऐगा ।

4) ऑडियो फीचर को लेकर भी Whatapp अपने यूर्जस को एक बेहतर मौका दे रहा है ।