महात्मा गांधी को नहीं अंबेडकर को मिलना चाहिए राष्ट्रपिता का दर्जा- कुंवर पाल

खबरें अभी तक। उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव संपन्न हो गए हैं चुनावी कोलाहल भी कम हो गया है. इसी बीच हरिद्वार के खानपुर से विधायक कुंवर प्रताप सिंह चैंपियन का विवादित बयान सामने आया है. कुंवर प्रताप सिंह ने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का दर्जा देने पर सवाल उठाए हैं. कुंवर प्रताप ने महात्मा गांधी के अलावा ज्वाहर लाल नेहरु पर भी अभद्र टिप्पणी की है.

Image result for कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन

कुंवर प्रताप सिंह का कहना है कि महात्मा गांधी ने लोकतंत्र की हत्या करने का काम किया है. उन्होंने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता मानने से भी इंकार किया है. आगे बोलते हुए कुंवर प्रताप सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने चहेते ज्वाहर लाल नेहरु को प्रधानमंत्री का पद दे दिया जब्कि इसका असली हकदार कोई और ही था. वहीं ज्वाहर लाल नेहरु पर भी कुंवर प्रताप सिंह ने अभद्र टिप्पणी करते हुए कहा कि ज्वाहर लाल नेहरु ने ही कश्मीर मुद्दा धारा 35A और धारा 370 का निर्माण किया है. कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन ने कहा कि राष्ट्रपिता का दर्जा भारत रत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर को मिलना चाहिए.