इस दिन से खुलेंगे विश्व प्रसिद्ध भगवान ‘बद्रीविशाल जी’ के मंदिर के कपाट

 खबरें अभी तक। उत्तराखंड में 2019 के लोकसभा चुनावों की प्रक्रिया पहले चरण में ही संपन्न हो गई है. इस बार उत्तराखंड में मतदान प्रतिशत भी काफी हद तक कम रहा है. लोकसभा चुनावों के बाद उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरु होने में अब मात्र 24 दिन ही शेष रह गए हैं और अब प्रशासन के सामने एक बार फिर से सुरक्षा की चुनौतियां खड़ी हो गई हैं.

Related image

आपको बता दें कि देवभूमी के चमोली में विश्वप्रसिद्ध भगवान बद्रीविशाल जी के मंदिर के कपाट 10 मई को सभी श्रृद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे. इस दौरान प्रशासन को भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने होंगे. अभी तक 2019 के लोकसभा चुनावों में व्यस्थ रहने के कारण प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे पाया.

Related image

चमोली की डीएम स्वाति भदौरिया ने बताया कि चारधाम यात्रा की तैयारी को लेकर दो बैठकें हो चुकी हैं. रोड, बिजली, पानी, शौचालय और स्वास्थय सेवा सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों को निर्देश दिए जा चुकें हैं. वहीं डीएम ने बद्रीविशाल के दर्शन के लिए जो पथ पर बर्फ जमा है उसके भी साफ होने की सूचना दी.

Image result for बद्री विशाल मंदिर