सांसद बनने की होड़ का फैसला कुल 13,53,055 मतदाता करेंगे

ख़बरें अभी तक। मुजफ्फरनगर में आज 11 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर सांसद बनने की होड़ में कुल दस प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। वहीं मुजफ्फरनगर जिले की चार विधानसभा सीटों खतौली, बुढ़ाना, मुजफ्फरनगर व चरथावल के कुल 13,53,055 मतदाता नया सांसद चुनने के लिए मतदान करेंगे।

बता दें, भाजपा से मौजूदा सांसद प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान और गठबंधन प्रत्याशी रालोद मुखिया चौ. अजित सिंह के बीच ही सीधा मुकाबला होना तय है। मेरठ के सरधना विधानसभा सीट पर 3,41,997 वोटर भी मुजफ्फरनगर सांसद के चुनने के लिए मतदान करेंगे। वहीं मुजफ्फरनगर में 11 बजे तक 27.2 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुजफ्फरनगर लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. संजीव बालियान, महागठबंधन प्रत्याशी रालोद मुखिया चौ. अजित सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी यजपाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अशोक, भारतीय बहुजन समता से प्रत्याशी एसएसकेएस गंगवाल, मजदूर किसान यूनियन से प्रत्याशी मांगेराम कश्यप, निर्दलीय प्रत्याशी नीलकुमार, जनसत्ता पार्टी से प्रत्याशी जयपाल सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी अंकित कुमार, भारत लोक सेवक पार्टी से प्रत्याशी कृष्णपाल सिंह मैदान में खड़े है। इन प्रत्याशियों में सांसद बनने की होड़ का फैसला मुजफ्फरनगर जिले के कुल 13,53,055 मतदाता करेंगे।