उत्तराखंड: संतों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग लोगों से भी की अपील

ख़बरें अभी तक: लोगों को दान धर्म की शिक्षा देने वाले संत समाज अब लोगों को मतदान के लिए भी प्रेरित कर रहे हैं धर्मनगरी हरिद्वार में आज अखाडा परिषद् के महामंत्री सहित भारी संख्या में संतो ने मायादेवी प्रांगण स्थित सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र पर पहुंच अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरी गिरी ने कहा कि तमाम पर्व साल में दोबारा आते हैं लेकिन लोकतंत्र ऐसा पर्व  है जो पांच साल में एक बार आता है और कई बार लोग इसका लाभ भी नहीं उठा पाते है। उन्होंने कहा कि वे देश में घूम कर लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करते रहते हैं वहीं जूना अखाडा के महंत प्रेम गिरि ने कहा कि नेता चुनना किसी के हाथ में नहीं है देवी देवता उसी को विजय श्री दिलाएंगे जो देश की जनता के लिए हितकारी होगा ।