संयुक्तराष्ट्र टीम और हाफिज सईद के बीच खुद खड़ा होगा पाक

खबरें अभी तक। पाकिस्तान में रहने वाले आतंकवादी हाफिज सईद से संयुक्त राष्ट्र की टीम पूछताछ के लिए आने वाली है. पर खबरों की मानें तो सईद और उसके संगठन जमात-उद-दावा से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की मॉनिटरिंग टीम जानकारी इकट्ठा नहीं कर पाएगी. क्योंकि पाकिस्तान इस टीम को सीड से सीधे मिलने देने के मूड में नहीं है.

एक पाकिस्तानी अखबार के मुताबिक टीम इस काम के लिए आ ही नहीं रही है. ये तो प्रतिबंधित संगठनों और संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंधों के कार्यान्वयन से जुड़ी आधिकारिक जानकारी पर बात करेगी. अगर टीम जेयूडी या हाफिज की सीधे जांच की मांग नहीं करेगी तो उन्हें ऐसा करने नहीं दिया जाएगा.  काफी बातचीत के बाद यह दौरा तय किया गया है.
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की दो दिवसीय यात्रा 26 जनवरी से शुरू होगी. संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध सूची में जेयूडी, अल-कायदा, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान, लश्कर-ए-झांगवी, फलाह-ए-इंसानियत फाउंडेशन, लश्कर-ए-तैयबा और अन्य संगठन तथा लोग शामिल हैं.