मोदी के कदम रखते ही ‘भारतमय’ हुई दावोस की धरती

खबरें अभी तक। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्विजरलैंड के देवास शहर हैं. और यकीन मानिए पूरा का पूरा देवास शहर भारत हो चुका है. वजह बने हैं विज्ञापन जो भारतीय कंपनियों के हैं. बड़े नेता, अर्थशास्त्री, उद्योगपति, मोदी के साथ विश्व आर्थिक मंच में हिस्सा लेने के लिए इस शहर में हैं. पर विज्ञापन भारतीय कंपनियों के ही हर ओर दिख रहे हैं.

दुनियाभर के अमीरों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपना कितना मजबूत ओहदा रखते हैं. ये विज्ञापनों के इस झड़ी से समझ आता है. ये विज्ञापन ऊंची-ऊंची इमारतों पर लगाए ही गए हैं, चलती हुई बसों पर भी इन्हें देखा जा सकता है.दावाोस शहर के अंदर भारतीय नाम और भी हैं जैसे भारत सरकार का लॉन्ज यहां है तो महाराष्ट्र सरकार के सेंटर भी यहां मौजूद हैं. कुछ भारतीय कंपनियों ने भी यहां अपने ऑफिस खोले हुए हैं.

पांच दिन चलनेवाली विश्व आर्थिक मंच की बैठक इस साल बहुत बड़ी है, लेकिन भारी बर्फबारी की वजह से सोमवार को कई सड़कें बंद रहीं और बाकी जगह पर लंबा जाम देखा गया. सड़क के दोनों तरफ बर्फ का अंबार लग जाने की वजह से संकरी सड़कों के इस शहर की सड़कें और संकरी हो गई हैं. यहां चाय और पकौड़े खूब बिक रहे हैं, वहीं वडा पाव और डोसा भी लोगों को खूब लुभा रहा है. दावोस में वर्ष 1971 से हर साल जनवरी में विश्व आर्थिक मंच की बैठक हो रही है और अभी इसकी 48वीं वार्षिक बैठक चल रही है.