गृहमंत्री राजनाथ सिंह 16 को भरेंगे नामांकन, बीजेपी मुख्यालय से निकलेगा जुलूस

खबरें अभी तक: बीजेपी के गृहमंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ संसदीय सीट से 16 अप्रैल को अपना नामांकन दाखिल करने वाले है। जानकारी के अनुसार नामांकन के लिए बीजेपी मुख्यालय से जुलूस निकाला जाएगा। साथ ही शहर के कई इलाकों और विधानसभा क्षेत्रों में गृहमंत्री की चुनावी सभाएं भी की जाएगी। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी लखनऊ में रैली व सभा करने की उम्मीद जताई जा रही है। चर्चाओं के मुताबिक गृहमंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ लखनऊ से पूनम सिन्हा चुनावी मैदाम में उतर सकती हैं। कहा जा रहा है कि समाजवादी पार्टी इस चुनाव में शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा को उम्मीदवार बनाने पर विचार कर रही है।

आपको बता दें कि  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ लोकसभा सीट पर 1991 से लेकर अब तक बीजेपी का राज रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि कही जानेवाली लखनऊ संसदीय सीट 1991 में बीजेपी के पाले में आई थी। तब से लेकर 2014 तक लगातार इस सीट पर बीजेपी की जीत जारी है। वहीं अटल बिहारी वाजपेयी इस सीट से लगातार पांच बार चुने जा चुके है।