मतदान करेंगे तो बच्चों को 10 अंक अतिरिक्त देगा ये स्कूल

ख़बरें अभी तक । लोकसभा चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश के एक स्कूल ने अनोखी पहल की है. चुनाव के दौरान मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूल बच्चों को 10 अंक अतिरिक्त देने की घोषणा की है. जी हां स्कूल उन बच्चों को फाइनल रिजल्ट में अतिरिक्त अंक जोड़ेगा जो बच्चें अपने माता- पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित करेंगे.

लखनऊ के क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने मतदान को बढ़ावा देने के लिए यह रास्ता अपनाया है. स्कूल के प्रिंसिपल ने कहा की मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्कूल ने इस रास्ते को अपनाया है. उन्होंने कहा कि जो भी बच्चें अपने माता पिता को मतदान करने के लिए प्रेरित और जिन बच्चों के अभिभावक मतदान करेंगे उन्हें परीक्षा परिणामों में 10 अंक अतिरिक्त दिए जाएंगे. उन्होंने सभी माता- पिता से मतदान करने कि अपील की है.

इसी के साथ स्कूल में बच्चों के लिए मतदान के बारे में कई तरह की प्रतियोगितओं  का भी आयोजन किया जा रहा है. जिसमे बच्चों को मतदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है.