कम स्कोर के बावजूद जीत हासिल करने में कामयाब मुंबई इंडियंस, टॉप-4 में बनाई जगह

खबरें अभी तक। शनिवार देर रात सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने इस मुकाबले को 40 रनों से अपने नाम कर लिया है. देर रात खेले गए इस मैच में हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और अच्छा प्रदर्शन भी किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 136 रन बनाए. मुंबई इंडियंस बल्लेबाजी में कुछ खास दम नहीं दिखा पाई.Image result for , हैदराबाद को हराकर टॉप-4 में मुंबई

लक्ष्य का पिछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद 17.4 ओवरों में 96 रन पर आउट हो गई. मुंबई ने इतने कम स्कोर में भी जीत हासिल की और हैदराबाद इतने कम लक्ष्य को पार करने में नाकाम रही. मुंबई इंडियंस ने इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर अपनी जगह बना ली है. मुंबई इंडियंस की यह तीसरी जीत है.Image result for , हैदराबाद को हराकर टॉप-4 में मुंबई

इस मैच में पोलार्ड ने 31 रनों की शानदार पारी खेली जिसके बदौलत मैच का स्कोर कुछ हद तक पहुंचा. इसके बाद गेंदबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद के सामने मुश्किलें खड़ी कर दी. 22 साल के अलजारी ने अपने पहले ही मैच में जलवा दिखाया. अलजारी ने इस मैच में मात्र 12 रन देकर 6 विकेट लिए और इसी के साथ हैदराबाद की पूरी टीम 96 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. और मुंबई इंडियंस ने यह मैच अपने नाम कर लिया.Image result for IPL: कैरेबियाई खिलाड़ियों का करिश्मा, हैदराबाद को हराकर टॉप-4 में मुंबई