चुनाव आयोग पर आजम खां का हमला कहा ‘ये न्याय नहीं पक्षपात है’

खबरें अभी तक। सपा नेता आजम खां का चुनाव आयोग पर आरोप कहा चुनाव आयोग नहीं करता है बीजेपी के नेताओं पर कोइ कार्रवाई. चुनावी माहौल है सत्तारुढ़ सरकार हो या विपक्ष हर कोई एक दूसरे पर आरोप लगाने में लगा हुआ है. लेकिन यहां मामला कुछ और ही है. जैसा की हम शुरुआती लाइनों में भी बता चुके हैं कि सपा नेता आजम खां ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाया है कि आयोग बीजेपी नेताओं के किसी भी बयान पर कोइ कार्रवाई नहीं करता लेकिन अगर विपक्ष कुछ भी कहे तो उसे धमकाने लगता है.

Image result for सपा नेता आजम खां

आजम खां का कहना है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ‘मोदी की फौज है’ केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी यही बात कही. इसके साथ ही चुनाव आयोग ने राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की, लेकिन जब मैंने कहा था कि ‘हम बार्डर को अपने खून की आखिरी बूंद तक रक्षा करेंगे’ तो चुनाव आयोग ने मेरी जीभ ही काट दी. उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि यह कैसा न्याय है? यह तो सरासर पक्षपात है. चुनाव आयोग को बीजेपी के नेताओं के बयान नहीं सुनाई देते हैं और मेरी आवाज दबा दी जाती है.