लहंगा दुल्हन की खूबसूरती में लगता है चार चांद, उससे पहले जान ले ये बातें

खबरें अभी तक। शादी हर एक लड़की के लिए बहुत मायने रखती है.शादी की तैयारियों में दुल्‍हन की सबसे खास और अ‍हम चीज़ ब्राइडल लहंगा  होता है. इसीलिए ब्राइडल लहंगा के लिए लड़कियां हजारों रूपए खर्च कर देती है ताकि वे उस दिन सबसे खूबसूरत और स्पेशल दिखे,लेकिन कई बार थोड़ी सी चूक भी आपके इस सपने को खराब कर देती है,ऐसे में जरुरी है की आप अपना लहंगा खरीदते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखें. लेकिन सभी को इस बारे में नही पता होता है जिसके कारण आपको बाद में परेशानी का सामना करना पड़ता है.इसीलिए आज हम आपको ब्राइडल लहंगे से जुडी कुछ महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे है जिनकी मदद से आप अपने लिए परफेक्ट लहंगा चुन सकती है.

1.अगर आपका कद लम्बा और शरीर पतला है तो आप पर घेर वला लहंगा काफी सूट करेगा. इससे आपका कद बहुत अधिक लम्बा नहीं लगेगा और आप अच्छी लगेंगी.

2.अगर आपकी हाइट, वेट और कलर को सूट करने वाला डिजाइन चूज करें क्योंकि यह जरूरी नहीं है कि जो लहंगा आपको खुबसूरत लग रहा हो वह पहनने पर भी उतना ही जंचे.

3.डस्की रंग की लड़कियों को लहंगे में ब्राइट कलर चुनने चाहिए. मजेंटा, लाल, नारंगी, नीला रंग आप पर खूब सुन्दर लगेंगा.

4.आपका लहंगा इतना भी भारी न हो कि आप उसे संभाल न सकें. अपने वजन के अनुसार ही लहंगे का चुनाव करें ताकि आप अपनी ही शादी में असहज न दिखाई दें.

5.इस बात का जरुर ध्यान रखे कि अगर आपने बहुत भारी वर्क वाला लहंगा लिया हो, तो उसका दुपट्टा हल्का ले.क्योंकि अगर आपने दोनों भारी वर्क वाले लेगी तो आप अच्छी नही दिखेंगी. वहीं अगर दुपट्टा भारी है तो लहंगा पूरा भरा हुआ न लेते हुए नीचे की ओर वर्क वाला लें.