दहेज प्रताड़ना का मामला, कोर्ट ने पति, सास और ननद को रिमांड पर भेजा

ख़बरें अभी तक । दहेज प्रताड़ना मामले में कोर्ट ने तीन लोगों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. परिजनों द्वारा पुलिस में की गई देहज प्रताड़ना की शिकायत के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. फतेहपुर के गांव डूग में बहू को खुदकुशी के लिए उकसाने के आरोप में कोर्ट  ने पति, सास और ननद को न्यायिक हिरासत में भेजा है।

बता दें कि बुधवार को थाना फतेहपुर के गांव डूग में एक महिला ने अपने घर के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। लड़की वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया था। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था.

पुलिस ने इस मामले में पति बबलू, सास उर्मिला और नन्द सपना को कोर्ट पेश किया, जहां उन्हें रिमांड पर भेज दिया गया। वहीं डीएसपी ज्ञान चंद ठाकुर ने बताया कि गणेश पुत्र राम कुमार गांव धौलपुर की शिकायत(Complaint) पर मामला दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया था। मृतका की 3 साल की एक बेटी है।