पीएम मोदी की बायोपिक पर आज होगी सुनवाई

खबरें अभी तक: फिल्म ‘पीएम नरेंद्र मोदी’ की रिलीज रोकने के लिए दाखिल याचिका पर आज सुनवाई होनी है।बता दें कि भीम सेना के अध्यक्ष सनाउल्लाह खान ने फिल्म की रिलीज रोकने के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है।

वहीं याचिका पर न्यायमूर्ति पीकेएस बघेल और न्यायमूर्ति पंकज भाटिया की पीठ सुनवाई कर रही है। पिछली सुनवाई कोर्ट ने इस आधार पर टाली गई थी कि चुनाव आयोग ने इस फिल्म को लेकर की गई शिकायत पर संज्ञान लिया है। इस पर कोर्ट ने पांच अप्रैल को याचिका प्रस्तुत करने का आदेश दिया था। याची के अधिवक्ता सुनील यादव का कहना है कि 10 मार्च को चुनाव की अधिसूचना लागू कर दी गई है। पूरे देश में आदर्श आचार संहिता लागू है।

लोक सभा चुनाव के मद्देनजर यह फिल्म प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के लिए सकारात्मकता पैदा करेंगी। यह कही न कही चुनाव आचार संहिता का उलंघन ही कहलाएगी। सिनेमा घरों में फिल्म के प्रदर्शन से सत्ताधारी दल का एकाधिकार कायम होगा। स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव प्रभावित होगा और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होगा।