कांग्रेस के घोषणापत्र पर सेवानिवृत्त अधिकारियों ने जताई आपत्ती

खबरें अभी तक। कांग्रेस के घोषणापत्र जारी करने के बाद जहां विपक्ष उस पर लगातार हमलावर हो रहा है. इसी बीच सेना के जवानों ने भी इस पर आपत्ति जताई है. कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में राष्ट्रद्रोह की धाराओं में संशोधन करने की बात भी की है इस बात को लेकर सशस्त्र बल विशेष शक्तियां अधिनियम चर्चा में हैं. उत्तराखंड में सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारीयों ने कांग्रेस के इस घोषणापत्र को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

सेवानिवृत्त अधिकारियों का कहना है कि इस तरह से घाटी से आर्म्ड फोर्सेस स्पेशल पावर एक्ट में बदलाव करना आसान नहीं है. उनका मानना है कि ऐसी घोषणा करना केवल राजनीतिक है और वोटरों को लुभाने के लिए इस तरह की बात कही जा रहा है. उत्तराखंड में ऐसे अधिकारि लंबे समय से रह रहे हैं जिन्होंने कश्मीर और उत्तर पूर्वी राज्यों में लंबे समय तक सेवा दी है.