जेजेपी की सरकार बनी तो पेंशन दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार करेंगे- नैना चौटाला

खबरें अभी तक। हरियाणा के अंबाला में नैना चौटाला ने आज हरी चुनरी चौपाल कार्यक्रम में शिरकत की इस दौरान नैना चौटाला ने लोगों को संबोधित करते हुए कई वादे भी किए. नैना चौटाला ने जनता से आग्रह करते हुए कहा कि आप लोग चप्पल के चिन्ह में वोट करके हरियाणा में जेजेपी पार्टी को लाएं और दुष्यंत के हाथों को मजबूत करें. नैना चौटाला ने इस दौरान जनता से कई वादे भी किए.

नैना चौटाला ने कहा कि अगर प्रदेश में जेजेपी की सरकार बन जाती है तो हम पेंशन में वृद्धि करेंगे, पेंशन को दो हजार से बढ़ाकर तीन हजार कर दिया जाएगा. नैना चौटाला ने पानी के विषय में बोलते हुए कहा कि आज कई गावों में पानी की स्थिति इतनी खराब है कि लोगों को इस पानी को पीने से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी हो रही है, लोगों को इस बीमारी से बचाने के लिए हम 68सौं गावों में आरो सिस्टम लगाएंगे.

हरियाणा में सरकारी स्कूलों की बिल्डिंगो का पुर्निमाण करेंगे. उन्होंने कहा कि आप लोग जेजेपी की सरकार बनाओं मैं आप लोगों की वकील बनकर आपकी समस्याओं का समाधान करुंगी. नैना चौटाला ने कहा कि आप चप्पल पहन कर जाओ और चप्पल पर निशान लगाकर जेजेपी को जीत दिलाओ.