आचार संहिता के दौरान सीएम ने की घोषणा, कांग्रेस ने चुनाव आयोग से की शिकायत

खबरें अभी तक। एक जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून के शौर्य स्थल को सैनिक धाम के रूप में पांचवा धाम बनाने की घोषणा की जिसके बाद कांग्रेस ने चुनाव आयोग से शिकायत की है कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है.

कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को इस बात के लिए शिकायत पत्र भी भेजा है. उन्होंने कहा कि आचार संहिता के दौरान किसी भी प्रकार की नीतिगत या विकास से जुड़ी कोई घोषणा नहीं कर सकते लेकिन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इसका उल्लंघन किया है. इसी का जवाब देते हुए बीजेपी ने भी कांग्रेस पर कड़ा प्रहार किया है. बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रमुख डॉ.देवेंद्र भसीन ने कहा कि कांग्रेस का इतिहास है कि वो सैनिकों का सम्मान नहीं बल्कि अपमान ही करती है.