फारूक अब्दुल्ला का पीएम पर वार, पुलवामा हमले में शहीद 40 जवानों पर जताया शक

खबरें अभी तक। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला अपने विवादित बयान के कारण लपेटे में आ सकते हैं. फारूक अब्दुल्ला ने नरेंद्र मोदी की ओर निशाना साधते हुए कहा कि पुलवामा में सीआरपीएफ के जो 40 जवान शहीद हुए उस पर भी उन्हें शक है. फारुक अब्दुल्ला का कहना है कि हिंदुस्तान के छत्तीसगढ़ में कितने सिपाही शहीद हुए? क्या मोदी जी कभी उन्हें फूल चढ़ाने गए? कभी उनके खानदानों से हमदर्दी की?  या जितने सिपाही यहां मरे उनके लिए कुछ कहा? मगर वो 40 लोग सीआरपीएफ के शहीद हो गए, उसका भी मुझे शक है.’

फारूक अब्दुल्ला का कहना है कि जो मिसाइल सैटेलाइट को मारने के लिए छोड़ा वो मनमोहन सिंह ने तैयार कराया था. उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि आज इलेक्शन था, दिखाने के लिए हनुमान जी तशरीफ लाए हैं. उसने बटन दबाया. 1 बटन गलत दब गया और हेलीकॉप्टर गिर गया, हमारे 6 जवान शहीद हो गए.’ यह सब बातें समाचार एजेंसी ANI की ओर से जारी किए गए वीडियो में फारूक अब्दुल्ला के द्वारा कही गई है.