दावोस में मोदी को सुनेगे 70 देश के नेता

खबरें अभी तक।स्वीट्जरलैंड के दावोस में विश्र्व आर्थिक मंच के स्टेज पर पहली बार नरेन्द्र मोदी बोलते दिखेंगे.मंगलवार को उनके भाषण से 48वी बैठक की शुरूवात होगी पीएम मोदी दोपहर3.45 बजे जब सभा को संबोधित करेंगे.तब उन्हे दुनिया के 70 से भी ज्यादा वल्ड लीडर्स सुनेगे.इसके साथ ही अमेरिका समेत पूरी दुनिया की नजर उनके संबोधन पर है.
मोदी यहां वैश्विक स्तर पर भारतीय अर्थव्यवस्था के बारे में बताएगे.यहां निवेश और अपनी नीतियों के बारे में बताएंगे.भाषण के मुख्य बिन्दु में न्यू-इंडिया,, मेक इन इंडिया शामिल हो सकता है.इसके साथ ही .यहां पर दुनिया भर से जमा कारोबारी तथा दुनिया भर के लीडर मोदी का भाषण सुनेगी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा इस बैठक में कई देशों के प्रमुख शामिल हो रहे हैं. इस सम्मेलन में न सिर्फ अमेरिका, फ्रांस, ब्रिटेन जैसे विकसि‍त देशों के लोग शामिल हो रहे हैं, बल्क‍ि दक्ष‍िण अफ्रीका और कई अफ्रीकी देशों के प्रमुख भी इस बैठक में पहुंचे हैं. इस बैठक में दुनियाभर से 340 से ज्यादा राजनीतिक नेता शामिल होने के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें से कुछ प्रमुख नाम ये हैं :