देश के लिए यह जरूरी है कि नरेंद्र मोदी फिर प्रधानमंत्री बनें- कल्याण सिंह

खबरें अभी तक। भारतीय संविधान के अनुसार संवैधानिक पद पर बैठा हुआ कोई भी व्यक्ति किसी भी एक राजनीतिक दल का समर्थन नहीं कर सकता हैं. राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह जो अपने विवादित बयानो की वजह से चर्चा में बने रहते हैं एक बार फिर विवादित बयानों के घेरे में आ सकते हैं. आपको बता दें कि राज्यपाल कल्याण सिंह इस समय संवैधानिक पद पर हैं जिसके चलते उन्हें भारतीय संविधान ये आदेश कतई नहीं देता है कि वह किसी भी दल का समर्थन करें.

आज उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में राज्यपाल कल्याण सिंह का बयान सामने आया है जिसमें उनके द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनाए जाने की अपील की गई है. समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कल्याण सिंह ने कहा कि ‘हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं, हम चाहते हैं कि बीजेपी बड़ी जीत हांसिल करे, उन्होंने आगे बोलते हुए कहा कि देश के लिए जरूरी है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनें’. आपको बता दें कि कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया को एटा से टिकट दिया गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कल्याण सिंह उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके हैं.