1 करोड़ की हिरोइन और 10 लाख रुपये के साथ तस्कर गिरफ्तार

ख़बरें अभी तक: बरेली पुलिस को वाहन चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक करोड़ की हिरोइन के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। तस्कर के पास से 10 लाख रुपये भी बरामद हुए हैं। ये तस्कर देवरिया से दिल्ली में हिरोइन को सप्लाई करने जा रहा था। पुलिस की गिरफ्त में खड़ा ये युवक कई सालों से मादक पदार्थों की तस्करी कर रहा है।  पुलिस ने इसके पास से 800 ग्राम हिरोइन बरामद की है। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय कीमत 1 करोड़ रुपए बताई जा रही है। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह ने बताया कि लोकसभा चुनाव के अंतर्गत आदर्श आचार संहिता के दौरान सभी जगहों पर चैकिंग चल रही है।

शहर कोतवाली पुलिस आज चौपुला चौराहे पर चैकिंग कर रही थी कि उसी दौरान एक ब्लैक कलर की महिंद्रा गाड़ी आती दिखाई दी। पुलिस ने गाड़ी की चैकिंग की तो उसमें 800 ग्राम हीरोइन 10 लाख रुपए कैश बरामद हुए। पुलिस पूछताछ में पता चला है दुर्गेश कुमार देवरिया जिले के बटनी थाना क्षेत्र के ग्राम शिवराजपुर का निवासी है। इस पर दिल्ली, पंजाब और यूपी के कई जिलों में अलग-अलग थानों में एनडीपीएस एक्ट में कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है।