Delhi University Placement: कैंपस प्लेसमेंट 2 अप्रैल से होगी शुरू

खबरें अबी तक: दिल्‍ली यूनिवर्स‍िटी एक बार फिर कैंपस सेलेक्‍शन का दौर शुरू करने जा रही है।बता दें कि 2 अप्रैल 2019 से दिल्‍ली यूनिवर्स‍िटी में कैंपस प्‍लेसमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इससे पहले फरवरी में कैंपस सेलेक्‍शन हुए थे। जिसमें विप्रो और एमेजॉन ने कई छात्रों को नौकरियों के ऑफर भी दिए थे। विप्रो ने 69 छात्रों को नौकरी का मौका दिया। वहीं एमेजॉन ने 43 छात्रों का प्‍लेसमेंट किया था।

वहीं इस बार प्‍लेसमेंट प्रक्रिया में केवल एक ही कंपनी शामिल हो रही है।साथ ही अन्‍य कंपनियां भी इसमें हिस्‍सा ले सकती हैं। इस बार फरीदाबाद से शाही एक्‍सपोर्ट कंपनी कैंपस आ रही है। शाही एक्‍सपोर्ट फाइनेंस और अकाउंट्स और मैनेजमेंट के लिए हायरिंग करेगी। जानकारी के मुताबिक BSc, BSc maths, BSc stat., गणित और अर्थशास्‍त्र, बिजनेस स्‍टडीज और फाइनेंशियल और इनवेस्‍टमेंट एनालिसिस के छात्रों को प्‍लेसमेंट में हिस्‍सा लेने का अवसर प्राप्त होगा। इतना ही नही बल्कि MA अर्थशास्‍त्र और MA-MSc Maths के छात्र भी कैंपस प्‍लेसमेंट में हिस्‍सा ले पाएंगे।