हिमाचल: अब मिड-डे मील के साथ दूध भी देगी सरकार

ख़बरें अभी तक: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक पढ़ने वाले विद्यार्थियों को मिड-डे मील के साथ-साथ दूध भी देने की तैयारी शुरू हो गई है। बता दें कि साल 2020-21 से नई व्यवस्था शुरू करने के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने प्रस्ताव तैयार किया है। अब सरकार बच्चों को भोजन के साथ दूध भी देगी। बच्चों के भोजन में पौष्टिकता बढ़ाने के लिए यह योजना बनाई जा रही है। इसके लिए सरकार को राज्य के मिड-डे मील बजट में बढ़ोतरी करनी पड़ेगी।

चुनाव आचार संहिता हटने के बाद निदेशालय इस प्रस्ताव को सरकार की मंजूरी के लिए भेजेगा। बच्चों को कितनी मात्रा में और कितने दिन दूध देना है। इसकी मंजूरी सरकार से ली जाएगी। बता दें कि पहली से आठवीं कक्षा के लाखों विद्यार्थियों को रोजाना स्कूलों में निशुल्क मिड-डे मील दिया जाता है। आपको बता दें कि केंद्र सरकार इसके लिए 90 फीसदी बजट देती है और 10 फीसदी राज्य सरकार खर्च करती है।