राहुल गांधी ने किया आचार संहिता का उल्लंघन- भाजपा प्रतिनिधिमंडल

खबरें अभी तक। मंगलवार को राहुल गांधी द्वारा पश्चिम बंगाल में की गई रैली के दौरान राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर राफेल विमान को लेकर किए गए हमले के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को निशाने पर लेना शुरु कर दिया है. दरअसल बीजेपी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत दर्ज कि है.

Image result for भाजपा ने चुनाव आयोग से की राहुल की शिकायत, पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की मांग

प्रतिनिधिमंडल का कहना है कि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर झूठे आरोप लगाते हुए आचार संहिता का उल्लंघन किया है, साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने पश्चिम बंगाल को संवेदनशील राज्य घोषित करने की अपील भी की. भाजपा का कहना है कि यह कदम निष्पक्ष चुनाव के लिए जरूरी है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने चुनाव आयोग को कुछ अधिकारियों की सूची भी दी और कहा कि ये अधिकारी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस के लिए काम करते हैं। इसके अलावा भाजपा की मांग है कि कोलकाता के पूर्व पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को चुनावी ड्यूटी से हटा दिया जाए।