हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने पर गुजरात हाई कोर्ट ने लगाई पाबंदी

खबरें अभी तक। मंगलवार को कांग्रेस पार्टी में शामिल हुए पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने पर गुजरात हाई कोर्ट ने पाबंदी लगा दी है. आपको बता दें कि मंगलवार को राहुल गांधी की अध्यक्षता में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का दामन थामा था, जिसके बाद से उन्हें किस क्षेत्र से चुनाव लड़ाया जाए इस विषय पर चर्चा-परिचर्चा चल रही थी की इसी दौरान गुजरात हाई कोर्ट का फैसला सामने आया जिसमें हाई कोर्ट ने हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगा दी है.

Image result for पाटीदार नेता हार्दिक पटेल के चुनाव लड़ने पर गुजरात हाई कोर्ट ने पाबंदी

हाई कोर्ट से बरी नहीं होने के कारण वह मई में होने वाले लोकसभा चुनाव नहीं लड़ सकेंगे. बता दें कि गुजरात के महेसाणा जिले में एक आरक्षण रैली के दौरान हुई हिंसा और तत्कालीन स्थानीय भाजपा विधायक ऋषिकेश पटेल के कार्यकाल पर हमला और तोड़फोड़ करने के आरोप में बीते 25 जुलाई को एक स्थानीय अदालत ने हार्दिक पटेल को दो साल के साधारण कारावास की सजा सुनाई थी. नियम के अनुसार ऐसे नेता जिन्हें दो साल या इससे अधिक की सजा मिली हो वह सजा के दौरान चुनाव नहीं लड़ सकते.