क्या पाकिस्तान के संपर्क में था मुदस्सिर ,चैटिंग डिकोड की हो रही कोशिश

ख़बरें अभी तक। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा हमले का मास्टरमाइंड और जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी मुदस्सिर अहमद चैटिंग ऐप के जरिये पाकिस्तान में आतंक के मसीहाओं के लगातार संपर्क में था। सुरक्षा एजेंसियों को जांच में इस बात के संकेत मिले हैं। हमले के दौरान उसे लगातार पाकिस्तान में बैठे आकाओं से निर्देश मिल रहे थे। अब जांच एजेंसियां चैटिंग को डिकोड करने में जुटी हुई हैं। इसमें एफबीआई के सहयोग लेने की बात भी सामने आ रही है।

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बताया कि घटना की जांच कर रही एनआईए को पता चला है कि मुदस्सिर नए-नए चैटिंग ऐप के जरिये पाकिस्तान में बैठे सरगनाओं के संपर्क में था। पाकिस्तान से मुदस्सिर के सीधे संपर्क होने की भी जानकारी है। जानकारी के मुताबिक मुदस्सिर से जुड़े कई आतंकी लगातार एनआईए की रडार पर हैं। इसके लिए दक्षिणी कश्मीर में एनआईए ने डेरा डाल रखा है। हर कड़ी जोड़कर केस की जांच की जा रही है। आशंका है कि मुदस्सिर ने कुछ और फिदायीन तैयार किए हैं जो खतरा बन सकते हैं। गौरतलब हो कि ही मुदस्सिर ने ही पुलवामा हमले ही सारी रुपरेखा रची थी। दो दिन पहले यानी रविवार को मुठभेड़ में उसे सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।