लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बदल सकती हैं इन परीक्षाओं की तारीख

खबरें अभी तक: भारतीय चुनाव आयोग ने इस रविवार को आम चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दी है। इस बार आम चुनाव 7 फेज में आयोजित होने है। आपको बता दें कि पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल 2019 को शुरू होगा। साथ ही 19 मई 2019 को आखिरी चरण के मतदान होंगे। चुनाव कई फेजों में हो रहे हैं। इसी के चलते अप्रैल से मई के बीच होने वाली कई राज्‍य स्‍तरीय परीक्षाएं भी प्रभावित होंगी।

आपको बता दें कि आम चुनाव 7 चरणों में आयोजित होंगे। पहले चरण का मतदान 11 अप्रैल को किया जाना है। वहीं दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल को होगा। तीसरे और चौथे चरण का चुनाव क्रमश: 23 और 29 मई को होगा। इसके बाद 06 और 12 मई को चुनाव होना है। 19 मई को आखिरी चरण का मतदान किया जाना है।

इस शेड्यूल के मुताबिक कई इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाएं और कुछ पीजी परीक्षाएं भी लोक सभा चुनाव तारीख 2019 के साथ टकरा रही हैं। इनमें से कुछ परीक्षाओं को लोकसभा चुनाव 2019 को ध्यान में रखते हुए पुनर्निर्धारित या स्थगित किये जाने की संभावना है।