भारत के इतिहास में 2019 का चुनाव सबसे महंगा

ख़बरें अभी तक: सत्ता की चाबी जनता ने किसके हाथ सौंपेगी यही बात इस चुनाव को खास बना देगी आगामी लोकसभा चुनावों की तारिखों का एलान हो चुका है. 543 लोकसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान होंगे. 23 मई को नतीजे सामने आएंगे.

सभी राजनीतिक पार्टियों ने चुनाव प्रचार पर काफी खर्च किया है. एक अमेरिकी विशेषज्ञ ने दावा किया है कि यह चुनाव लोकतांत्रिक देश में आयोजित होने वाला सबसे महंगा चुनाव होगा.  कार्नेजी एंडॉमेंट फॉर इंटरनेशनल पीस के साउथ एशिया प्रोग्राम के निदेशक मिलन वैष्णव ने कहा, ‘अमेरिका में 2016 में हुए राष्ट्रपति के चुनाव का खर्च 4 खरब 55 अरब 05 करोड़ 52 लाख 50 हजार रुपये आया था.

यदि माना जाए कि 2014 लोकसभा चुनाव के दौरान 3 खरब 50 अरब 04 करोड़ 25 लाख रुपये का खर्च आया था. तो इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता कि 2019 के चुनावों में इससे ज्यादा खर्च होगा.’  जिसके कारण यह भारतीय चुनाव दुनिया का सबसे महंगा चुनाव बन जाएगा.