नाश्ते में एक बार स्प्राउट उत्तपम खाकर देखो, बार बार खाने का मन ना करें तो कहना, अजी पढिए पूरी रैसिपी….

खबरें अभी तक। अगर नाश्ते में आपको कुछ अलग, टेस्टी और हेल्दी खाने का मन है तो आपको स्प्राउट उत्तपम जरूर ट्राई करना चाहिए। स्प्राउट उत्तपम साउथ इंडियन डिश है जो खाने में बहुत टेस्टी होती है। इसे बनाने के लिये आपको ज्‍यादा समय नहीं लगेगा तो आइये देखते हैं स्‍प्राउट उत्‍तपम बनाने का तरीका…

चावल- 1/2 कप
उड़द की दाल भिगोकर पिसी और खमीर उठी हुई- 1/2 कप
हरी मिर्च बारीक कटी हुई- 2
टमाटर बारीक कटा हुआ- 1
प्याज बारीक कटा हुआ- 1
मटर उबले हुए- 3 टेबल स्पून
मूंग अंकुरित- 3 टेबल स्पून
नमक- स्वादानुसार
तेल

PunjabKesari

विधि

1. किसी बर्तन में अंकुरित मूंग, प्याज, हरी मिर्च, टमाटर, धनिया की पत्ती और नमक अच्छी तरह मिलाएं।
2. नॉनस्टिक पैन में तेल गरम करें। फिर दो कलछी खमीर उठे चावल और दाल का मिश्रण डालें।
3. दो टेबल स्पून अंकुरित मूंग का मिश्रण डालें और पैन को ढककर धीमी आंच पर पकने दें।
4. उत्तपम को पलटकर दूसरी ओर भी सेंकें और सांभर व हरी चटनी के साथ सर्व करें।

1 comment

  • John 5 years ago

    It is appropriate time to make some plans for the future and it is time to
    be happy. I’ve read this post and if I could I want to suggest you some interesting things or tips.
    Perhaps you can write next articles referring to this
    article. I wish to read even more things about it! It’s the best time to make a few plans for the longer
    term and it is time to be happy. I have read this put up
    and if I may I wish to recommend you few attention-grabbing issues
    or advice. Perhaps you could write subsequent articles regarding this article.
    I wish to read more issues about it! I have been surfing online
    greater than three hours these days, but I never discovered
    any interesting article like yours. It’s beautiful value sufficient for me.
    In my opinion, if all site owners and bloggers made just right content material as you probably did, the internet will likely be much more useful
    than ever before. http://Aoc.com/

Comments are closed.