उत्तराखंड: 5 लोस सभा सीटों पर 11 अप्रैल को होगा प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला

ख़़बरें अभी तक: उत्तराखंड में लोकसभा की पांच सीटों पर 11 अप्रैल को मतदान होगा। चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में पहले चरण में चुनाव कराने की घोषणा की है। वहीं,पूरे देश में सात चरणों में मतदान होगा। बता दें कि 23 मई को चुनाव परिणाम देशभर में  नतीजे घोषित किए जाएंगे। बता दें कि उत्तराखंड में बीजेपी और कांग्रेस दोनों राष्ट्रीय पार्टियां ऐसी है, जिनका राज्य में खासा प्रभाव है।

लोकसभा चुनाव के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। उत्तराखंड राज्य की पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, टिहरी सीट पर 77 लाख 17 हजार 126 मतदाता वोट डालेंगे। इसमें करीब 88 हजार से अधिक सर्विस मतदाता है। 11235 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जाएंगे। बता दें कि 2009 के लोकसभा चुनाव में पांचों सीटों पर कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी। बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड में अंतिम चरण में मतदान हुआ था, लेकिन इस बार पहले चरण में ही सरकार चुनने का अवसर उत्तराखंड को मिल रहा है।