विंग कमांडर अभिनंदन परमवीर चक्र से नवाजे जाने के है हकदार: सीएम पलानीस्वामी

खबरें अभी तक: हाल ही में खबर आई हैं कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को सर्वोच्च सैन्य सम्मान परमवीर चक्र देने की मांग रखी है। पलानीस्वामी ने शुक्रवार को पीएम को पत्र लिखकर कहा तमिलनाडु के रहने वाले एयरफोर्स पायलट अभिनंदन ने बेहद विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन के फाइटर जेट को मार गिराया था।

उनकी वीरता के लिए वे सर्वोच्च सैन्य अवार्ड से नवाजे जाने के हकदार है। सीएम ने कहा कि पीएम की जबरदस्त कूटनीति और अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते पाकिस्तान को विंग कमांडर को रिहा करना पड़ा। यह बहुत सराहनीय है।

आपको बता दें कि  27 मार्च को हवाई भिड़ंत के बाद अभिनंदन का मिग क्रैश हो गया था। बावजुद इसके उन्होंने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने अभिनंदन को हिरासत में ले लिया था। 1 मार्च को पाकिस्तानी पीएम इमरान खान ने भारतीय पायलट को छोड़ने का ऐलान किया था।