रूस से मिलेगी ऐसी पनडुब्बी जिसके बाद जल में भी बढ़ जाएगी भारत की ताकत

खबरें अभी तक। हिंद महासागर में चीन की लगातार बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए भारत ने भी समुद्र में अपनी ताकत को बढ़ाने का फैसला किया है. जहां पुलवामा हमले के बाद से लगातार पाक के साथ तनाव बढ़ा हुआ है इसी बीच भारत ने अपनी समुद्री शक्ति को बढ़ाने के लिए रुस के साथ एक बड़े समझौते के तहत दस साल के लिए परमाणु क्षमता से संपन्न हमलावर पनडुब्बी पट्टे पर लेने का फैसला किया है.

Related image

बता दें कि भारत को रुस से यह पनडुब्बी तीन अरब डॉलर में लीज पर दी जा रही है. यह पनडुब्बी भारत को 2025 में मिलेगी. भारत में इस पनडुब्बी को चक्र तृतीय के नाम से जाना जाएगा. बता दें कि भारत इससे पहले भी रुस से दो पनडुब्बी लीज पर ले चुका है. हालांकि रुस के साथ हुए इस समझौते के बारे में फिलहाल रक्षा मंत्री ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.