राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला बातचीत से होगा निर्णय

खबरें अभी तक: राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद जमीनी विवाद की मध्यस्थता के जरिए समझौते कराने  को लेकर सुप्रीम कोर्ट में पांच जजों ने संविधान पीठ फैसला सुना दिया। संविधान पीठ में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, जस्टिस एसए बोबडे, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस अशोष भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर हैं। संविधान पीठ ने तय कर दिया कि समझौते के लिए मध्यस्थ नियुक्त किया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट मध्यस्थता का फैसला सुना चुकी है। और यह भी साफ कर दिया गया हैं कि किसकी अध्यक्षता में विवाद की मध्यस्थता होगी। साथ ही मध्यस्थता की प्रक्रिया क्यारहेगी और इसे किस तरह गोपनीय रखा जाएगा। वहीं मध्यस्थता के जरिए हुए समझौते को न्यायिक तौर पर लागू कराने के लिए क्या किया जाए। बता दें कि बुधवार को अयोध्या विवाद में मध्यस्थता की गुंजाइश को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फ़ैसला सुरक्षित रख लिया था। इस मामले के सभी पक्षों को अपने मध्यस्थों की सूची सौंपने को कहा गया है।