एयरपोर्ट निर्माण से गाजियाबाद में ट्रांसपोर्ट उद्योग को मिलेगा बढावा

खबरें अभी तक: पीएम मोदी के कार्यक्रम को देखते हुए गाजियाबाद के कई रास्तों पर भारी और हल्के ट्रैफिक में बदलाव किया गया। भारी वाहनों को 1 बजे से देर शाम कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्ट कर दिए गए है। वहीं आपको बता दें कि हल्के वाहनों को 2.30 बजे से शाम कार्यक्रम की समाप्ति तक डायवर्ट कर दिया गया है।गौरतबल हैं कि हल्के वाहन राज नगर एक्सटेंशन चौराहे से मेरठ तिराहे, पुराने बस अड्डा से मेरठ तिराहा, चौधरी मोड़ से मेरठ तिराहे से नहीं जा पाएंगे। छोटे वाहन राज नगर एक्सटेंशन चौराहे से एलिवेटेड रोड गोल चक्कर,  एयरफोर्स गोल चक्कर होते हुए जा पाएंगे। वहीं कुछ देर के लिए हल्के वाहनों को भी एलिवेटेड गोल चक्कर, नागद्वार, हिंडन एयरफोर्स गोल चक्कर पर रोका जाएगा।

आपको बता दें कि गाजियाबाद को डोमेस्टिक एयरपोर्ट मिलने से एक अलग पहचान मिल पाएगी। वहीं व्यापार की दृष्टि से भी गाजियाबाद इसका लाभन्वित होगा।क्योंकि एयरपोर्ट निर्माण के बाद ट्रांसपोर्ट उद्योग में फायदा मिलेगा। वहीं आपको बता दें कि डोमेस्टिक एयरपोर्ट की सौगात मिलने से गाजियाबाद की जनता बेहद खुश नजर आ रही है।