काउंसलिंग योग्य अभ्यार्थीयों की सूची आज शाम 8 बजे की जाएगी जारी

खबरें अभी तक: परिषदीय विद्यालयों के लिए 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा में पुनर्मूल्यांकन के बाद  पाए गए कुल 4706 अभ्यर्थियों की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन एक से छह मार्च के बीच में किए गए थे। ऑनलाइन आवेदन में अभ्यर्थियों की ओर से भरे गए जनपद के विकल्प, गुणांक तथा जिले में उपलब्ध रिक्तियों के अनुसार काउंसलिंग के लिए अभ्यर्थियों की सूची 7 मार्च को शाम8 बजे वेबसाइट http://upbasiceduboard.gov.in पर प्रदर्शित की जानी है।

वहीं सचिव बेसिक शिक्षा परिषद रूबी सिंह की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि 8 और 9 मार्च के बीच अभ्यर्थियों को अपने अभिलेखों के साथ संबंधित जिले में प्रतिभाग करना है।वहीं आगे कहा कि तय तिथि पर काउंसलिंग में उपस्थित न होने पर अभ्यार्थी को निरस्त किय़ा जाएगा।
सचिव बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि जनपद स्तर पर काउंसलिंग के लिए विज्ञप्ति का प्रकाशन नहीं होगा। सचिव की ओर से सूचना में कहा गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय से 8 मार्च को 11 बजे तक सभी बीएसए को जनपदवार सूची उपलब्ध करा दी जाएगी। 8 एवं 9 मार्च को काउंसलिंग के बाद सभी जनपदों की ओर से नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।

काउंसलिंग में अभ्यर्थी सभी शैक्षिक अभिलेखों की दो सेट में स्व प्रमाणित छाया प्रति, चार पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ एवं सचिव उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के पदनाम से आवेदन शुल्क (सामान्य, ओबीसी के लिए 500, एससी-एसटी के लिए 200 एवं विकलांग के लिए नि:शुल्क) का बैंकड्राफ्ट लेकर शामिल किए जाने है। काउंसलिंग में 100 रुपये के नोटरी शपथ पत्र पर इस आशय की घोषणा करनी होगी कि ऑनलाइन आवेदन में भरी सभी सूचनाएं सही हैं। जनपद में नियुक्ति के उपरांत अंतर्जनपदीय स्थानांतरण की मांग नहीं करेंगे।