बैठक के दौरान आपस में भिड़े भाजपा सांसद और विधायक

ख़बरें अभी तक। कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार की शाम जिला योजना समिति की बैठक के दौरान खलीलाबाद (संतकबीरनगर) के सांसद शरद त्रिपाठी और मेंहदावल के विधायक राकेश सिंह बघेल आपस में भिड़ गए। विकास कार्यों के शिलापट्ट पर नाम लिखने की बात पर दोनों एक-दूसरे से उलझ पड़े और देखते ही देखते मार-पीट पर उतर आए।

सांसद ने विधायक को खींचकर जूते से मारा, जबकि विधायक ने भी सांसद को कई तमाचे जड़ दिए। इस दौरान प्राविधिक शिक्षा एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री आशुतोष टंडन भी बैठक में मौजुद थे। इसके तुरंत बाद मंत्री बैठक छोड़कर लखनऊ लौट गए। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय ने सांसद शरद त्रिपाठी और विधायक राकेश सिंह को नोटिस जारी कर लखनऊ तलब किया है।