जीएसपी का खत्म होने से रोजगार पर गहरा सकता है भारी संकट

खबरें अभी तक: बीते दिनों अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संसद में घोषणा की थी कि वे भारत को दी जाने वाली GSP (जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस) को हटाने की सोच रहे हैं।इती के चलते अमेरिका और भारत के बीच इन दिनों व्‍यापरिक रिश्‍तों में असंतुलन दिखाई पड़ रहा हैं।ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि  ट्रंप प्रशासन की ओर से भारत को दी जाने वाली GSP (जेनरलाइज्ड सिस्टम ऑफ प्रेफरेंस) सुविधा का अंत की दिया गया है।

आपको बता दें कि इसके बाद अब भारत जिन प्रोडक्‍ट को अमेरिका में बेचेगा उस पर ट्रंप सरकार टैक्‍स लगाएगी। जबकि भारत सरकार यह दावा कर रही है कि अमेरिका के इस फैसले का देश पर कोई असर नहीं पड़ेगा। जबकि आर्थिक मामलों के जानकारों का कहना है कि इस कदम से लघु और मध्‍यम वर्ग की इंडस्‍ट्री पर बेहद बड़ा असर पड़ने वाला है। एक्‍सपर्ट का कहना है कि इस वजह से रोजगार का भी संकट आने की संभावना है।