तीन लाख की आबादी वाले शहरों में दिल्ली सबसे स्वच्छ

ख़बरें अभी तक। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद को एक से तीन लाख आबादी वाले शहरों की श्रेणी में सबसे स्वच्छ शहर के पुरस्कार से नवाजा गया है। विज्ञान भवन में बृहस्पतिवार को आयोजित स्वच्छता पुरस्कार समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने एनडीएमसी अध्यक्ष नरेश कुमार को यह सम्मान दिया। नरेश कुमार ने बताया कि नई दिल्ली नगरपालिका परिषद को खुले मे शौच मुक्त शहरों की श्रेणी में ओडीएफ स्टेटस से नवाजा है। इसके अलावा कूड़ा मुक्त शहरों के लिए देशव्यापी रैकिंग में थ्री-स्टार मिला है।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् को स्वच्छ सर्वेक्षण-2019 में देशव्यापी समग्र स्तर पर पांचवां स्थान प्राप्त हुआ है। जबकि स्वच्छता सर्वेक्षण के मानदंडों के कुल गणना अंकों के मुताबिक दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।इसके अलावा कूड़ा मुक्त प्रमाणन रैंकिंग में थ्री स्टार रेटिंग से नवाजा गया है । इस उपलब्धि पर एनडीएमसी के अध्यक्ष ने कहा कि इसका श्रेय विशेषकर सफाई कर्मियों सहित तमाम पालिका परिषद कर्मियों को जाता है।