पैट शिक्षकों की जयराम सरकार को दो टूक मांगे नही मानी तो करेंगे धरना प्रदर्शन

खबरें अभी तक: पैट शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने की रणनीति लगभग तैयार कर ली है। प्रदेश पीटीएफ के आदेश के चलते पैट शिक्षकों ने डीसी यूनुस के माध्यम से सूबे के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ज्ञापन सौंप दिया है।

कुल्लू 2 के अध्यक्ष हरि सिंह ने चर्चा के दौरान बताया कि हिमाचल प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ पैट व जीवीयू, (ईजीएस) अध्यापक 16 साल से दुर्गम क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। बीते 10 महीनों से संघ सरकार के साथ पैट शिक्षकों को आ रही समस्याओं पर चर्चा कर रहे है। लेकिन संघ के बार-बार गुहार लगाने के बाद भी सरकार पैट शिक्षकों को जेबीटी की तर्ज पर वित्तीय लाभ देने की अधिसूचना जारी करने को तैयार नही है।

शिक्षकों ने सरकार को आरोपित करते हुए कहा कि सरकार ने कुछ वर्गों के लिए 2 साल पहले ही ऐसी व्यवस्था जारी कर दी है। आपको बता दें कि कुछ पैट शिक्षक बिना नियमित हुए ही सेवानिवृत्त हो गए। उन्होंने सरकार पर  तंज कसते हुए कहा कि अगर सरकार ने 7 मार्च तक पैट शिक्षकों की समस्या का कोई समाधान नहीं किया तो प्रदेश के सभी पैट शिक्षक सड़कों पर उतरेंगे और अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे।