सेना की 10 ब्रांच में महिलाओं को स्थायी कमीशन

ख़बरें अभी तक। रक्षा मंत्रालय ने महिला अधिकारियों को भारतीय सेना की उन सभी 10 शाखाओं में स्थायी कमीशन देने का फैसला किया है, जहां उन्हे उन्हें शॉर्ट-सर्विस कमीशन (एसएससी दिया जाता रहा है। महिला अधिकारियों को अब तक केवल दो शाखाओं (न्यायाधीश एडवोकेट जनरल (JAG) और सेना शिक्षा कोर) में ही स्थायी कमीशन की अनुमति थी। इस नए बदलाव के बाद अब महिलाएं रिटायरमेंट की उम्र तक सेना में काम कर पाएगी।

अब महिलाओं को सिग्नल, इंजीनियर, आर्मी एविएशन, आर्मी एयर डिफेंस, इलेक्ट्रॉनिक्स और मैकेनिकल इंजीनियर, आर्मी सर्विस कॉर्प्स, आर्मी ऑर्डिनेंस कॉर्प्स और इंटेलिजेंस में भी स्थायी कमीशन दिया जाएगा। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2018 को लाल किले से महिला अधिकारियों को स्थाई कमीशन दिए जाने की घोषणा की थी। अभी भी महिलाओं को स्थायी कमीशन दिया जाता है, लेकिन इसका दायरा बहुत छोटा है. अब इसे बढ़ाया जाएगा। अब महिलाओं को युद्धक ब्रांचों में भी एंट्री दी जा सकती है.