धनिया के पत्तो से बढ़ाएं अपनी खूबसूरती नहीं रहेगा पिपंल्स

खबरें अभी तक। धनिया अक्सर सब्जियों को सजाने के काम आती है.लेकिन धनिया सिर्फ खाने का स्वाद नही बढाती बल्कि एंटी-ऑक्सिडेंट्स, विटामिन-सी और बीटा-कैरोटीन युक्त धनिया पत्ता चेहरे की खूबसूरती निखारने में भी काम आती है.  हरी धनिया  के पत्तो के इस्तेमाल से चेहरे की कई समस्याओं को दूर किया जा सकता है. धनिया के पत्तो में भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते है जो स्किन से एक्ने, पिपंल्स और झुर्रियां जैसी परेशानियों को दूर करते है.

1.धनिया पत्तों को अच्छे से धोकर पीस लें, अब इस पेस्ट में दूध, शहद और नींबू का रस मिलाएं. पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए धो लें, इस फेस पैक के नियमित इस्तेमाल से चेहरा ग्लो करने लगेगा.

2.ब्लैक हेड्स की समस्या को दूर करने के लिए धनिया के पत्तों के पेस्ट में अंडे के सफ़ेद भाग को मिलाकर साथ में ओट्स पाउडर भी मिला ले, अब इसे अपने चेहरे पर स्क्रब की तरह लगाए, अगर आप हफ्ते में दो बार इसका इस्तेमाल अपने चेहरे पर करती है तो इससे आपके चेहरे पर मौजूद ब्लैक हेड्स और वाइट हेड्स पोर्स निकल जाएंगे.

3. धनिया पत्ते के पेस्ट में नींबू मिलाएं और चेहरे के जिन जगहों पर एक्ने और ब्लैकहेड्स हैं वहां यह पेस्ट लगाएं, इसके नियमित इस्तेमाल से डेड सेल्स आसानी से निकल जाएंगे और चेहरे की रौनक लौट आएगी.