ऑपरेशन बालाकोट : बम गिराए जाने से पहले आतंकी ठिकानों के आसपास 300 मोबाइल थे सक्रिय

खबरें अभी तक : पुलमावा में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय वायु सेना की जवाबी कार्रवाई को लेकर कुछ समय से राजनीति गर्मा रही है। जहां तमाम विपक्षी दलों द्वारा इस मसले पर सरकार को घेरने की कोशिश की जा रही है, वही इस एयर स्ट्राइक को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार द नेश्लन टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन  (NTRO) का दावा है कि वायुसेना के हमलों से ठीक पहले जैश के कैंप के आसपास 300 से ज्यादा मोबाइल फोन एक्टिव थे।

गौरतलब हो कि भारतीय वायु सेना द्वारा पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शिविर को लक्षित करने के लिए मंजूरी दिए जाने के बाद NTRO ने इस पर निगरानी रखनी शुरु कर दी थी। इसी दौरान उन्हे ये सूचना मिली थी। गौरतलब हो कि 26 फरवरी की रात भारतीय वायुसेना के 12 मिराज 2000 लड़ाकू विमान पीओके में दाखिल हुए थे। भारतीय वायुसेना ने आतंकी ठिकानों पर 1000 कीलो का स्पाइस 2000 बम गिराया था।